कांग्रेसी नेता ने लिस्ट घोषित होने के बाद छोड़ी पार्टी

-अटेली से पार्टी प्रत्याशी अनिता यादव के खिलाफ निर्दलीय किया पर्चा दाखिल

-कांग्रेस पार्टी को हो सकता है शर्मा के जाने के बाद ब्राह्मण मतों का नुकसान

भारत सारथी कौशिक 

नारनौल। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और अटेली विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाले एडवोकेट हेमंत शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की टिकट घोषणा होने के बाद नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अनिता यादव के खिलाफ निर्दलीय अटेली विधानसभा से एडवोकेट हेमंत शर्मा ने अपने सेंकड़ों समर्थकों की सलाह के बाद नॉमिनेशन कर दिया। हेमंत शर्मा एडवोकेट ने अटेली में निर्दलीय प्रत्याशी नॉमिनेशन करने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे पार्टी प्रत्याशी को चुनाव में उतारा है जो दल बदलू रहे है और गत चुनावों में अटेली क्षेत्र में एक बार जमानत भी जब्त हो गई थी वहीं दो दो बार पार्टी सिंबल पर चुनाव हार चुके और जनता ऐसे प्रत्याशी को दो बार बार नकार रही है। कांग्रेस पार्टी फिर से ऐसे व्यक्तियों को चुनाव में टिकट दे रही है। इससे कांग्रेस पार्टी के आम कार्यकर्ता में रोष है और ऐसे में कांग्रेस द्वारा बनाए गए पार्टी प्रत्याशी फिर से जनता के बीच हार कर हार की हैट्रिक बनाएंगे। कांग्रेस पार्टी में सच्चे पार्टी कार्यकर्ता की कोई अहमियत नही है।

यहां बताते चले कि एडवोकेट हेमंत शर्मा कांग्रेस पार्टी में विचार विभाग के रीजनल कॉर्डिनेटर थे और पार्टी के लिए गत राजस्थान चुनावों में भी प्रचार करने के लिए प्रभारी बनाया गया था। अटेली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से 27 उम्मीदवारों में टिकट के लिए एडवोकेट हेमंत शर्मा सहित अनेक लोगों ने आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने पूर्व में कांग्रेस पार्टी से चुनाव हार चुकी और जेजेपी पार्टी में एक बार शामिल रही अनिता यादव को अटेली की टिकट इस बार दी है। अटेली विधानसभा से गत एक वर्ष से कांग्रेस नेता हेमंत शर्मा एडवोकेट टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन अब टिकट कटने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बगावत कर निर्दलीय अटेली विधानसभा से गुरुवार को नॉमिनेशन कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को ब्राह्मण वोटों का नुकसान क्षेत्र में हो सकता है। इस मौके पर कोटिया से हीरालाल नंबरदार, विकास शर्मा कोटिया, आकाश शर्मा सुंदरह, जसवंत शर्मा कोका सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकता मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed