गुरुग्राम । आज दिनांक 10 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलताबाद में 7वें पोषण माह के अंतर्गत आयुष विभाग के द्वारा आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नितिका शर्मा ने मरीजों को बदलते मौसम में खान-पान के विषय में जानकारी दी व जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप प्रोग्राम के तहत लोगों को 100% मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि “स्वस्थ के स्वास्थ्य की रक्षा एक चिकित्सक का मौलिक कर्तव्य है”, हम अपने खानपान के तरीके को सुधार कर खुद को बीमार होने से बचा सकते है। क्योंकि बीमार होने के बाद जब हम उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं तो वक्त के साथ हमारा मेहनत से कमाया पैसा भी खर्च होता है।

इस शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीतू कटारिया के द्वारा आयुर्वेदिक व डॉ. नीतिका शर्मा ने होम्योपैथिक पद्धति से मरीजों का परीक्षण किया एवम इलाज दिया गया। योग सहायक जोगिंदर जी के द्वारा इलाज लेने आए मरीजों को सूक्ष्म व्यायाम करवाए गए। इस शिविर में श्री गुरदास जी, मोनिका, अजीत, हरगंगे व प्रवीण का विशेष योगदान रहा। शिविर में मरीजों की संख्या 218 रही।

error: Content is protected !!