नारनौल के गांधी बाजार में भगवान गणपति की स्थापना, 17 सितंबर को होगा विसर्जन

भारत सारथी कौशिक 

नारनौल। स्थानीय गणपति प्लाजा मार्केट गांधी बाजार में भगवान गणपति जी की विधिवत स्थापना हुई। मां चामुंडा देवी मंदिर से चलकर समस्त भक्त बड़ी संख्या में गणपति बाबा की जय जयकार करते हुए गणपति प्लाजा मार्केट गांधी बाजार पहुंचे। गणेश जी के आज प्रथम दिवस की प्रथम आरती मे समाजसेवी अशोक यादव मांदी वाले बतौर मुख्य यजमान शामिल हुए। 

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ।अखिल भारतीय परशुराम वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक एवं कार्यक्रम के सूत्रधार वैद्य किशन वशिष्ठ ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस भव्य कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह एवं शाम को भव्य आरती होगी। 17 सितंबर को गणेश जी महाराज का विसर्जन होगा।

श्री वशिष्ठ ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में दयाराम यादव एडवोकेट, विकास यादव एडवोकेट, युवा व्यापारी नेता अशोक सैनी, मुकेश बलिया, कालू पांडे, सोम चौधरी ,नरेश सैनी, दिलीप सैनी, राजकुमार जसोरिया, पंकज जैन ,गंगाराम प्रजापत, राकेश मांड्या, राजन डोरा, सरदार अमन, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार मनिंदर सिंह, सुभाष सैनी, कविंद्र पाहुजा ,सोनू गर्ग, विक्की गर्ग, राहुल सोनी, पुरुषोत्तम सैनी, सोनू सोनी, मोहित नशा, ओमप्रकाश बत्रा, संदीप सैनी, देवेंद्र खत्री, अमन सैनी सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!