युवाओं को मददगार बनाने के लिए ये ट्रेनिंग जरूरी- डा. सतीश कुमार

गुरुग्राम, 28 अगस्त।  जगन्नाथ बाल गृह आश्रम में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आज एक दिवसीय भारत स्काउट्स एंड गाइड तथा प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन किया गया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को इतना सक्षम बनाना है कि वे मुसीबत के समय दूसरों की सहायता कर सकें। भारत स्काउट्स एंड गाइड तथा प्राथमिक सहायता की प्रशिक्षण कार्यशाला में यही सिखाया जाता है कि दुर्घटना के वक्त किस प्रकार से राहत कार्य किया जाए।

डा. सतीश कुमार ने बताया कि युवाओं को स्काउट गाइड और फस्ट एड की ट्रेनिंग अवश्य लेनी चाहिए। अपने जीवन में हम किसी जरूरतमंद का कल्याण कर सके, इसके लिए इस तरह के प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है।  

कार्यशाला में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के ट्रेनर जतिन शर्मा व विक्रम द्वारा प्राथमिक सहायता की ट्रेनिंग दी गई | भारत स्काउट्स एंड गाइड के ट्रेनिंग ऑफिसर मिथलेश सैनी, रामफल शर्मा और सुधीर कुमार ने प्रतिभागियों को स्काउट की ट्रेनिंग दी। इस मौके पर बाल भवन के बच्चे व कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!