चुनाव आचार संहिता के दौरान कोई नया विकास कार्य शुरू नहीं होगा-डीसी

विभागीय अधिकारी कोई नया टेंडर जारी ना करें

गुरूग्राम, 20 अगस्त। गुरूग्राम के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद सभी केंद्रीय एवं राज्य सरकार के विभाग, बोर्ड व निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अब चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी भी विकास कार्य के लिए टेंडर अलॉट नहीं किए जाएंगे और ना ही कोई नया काम शुरू किया जाएगा।

डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरूग्राम जिला में सभी विभागों के अध्यक्षों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है। मुक्चय निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि चुनाव संपन्न होने तक आदर्श आचार संहिता की पूर्णतया पालना की जाए। इसलिए किसी भी नई विकास परियोजना को शुरू करने के लिए जिला के विभागीय, बोर्ड व निगम अधिकारी ना तो कोई टेंडर जारी करें और ना ही किसी नए काम को शुरू किया जाए। पत्र में कहा गया है कि जिला में जो विकास कार्य 16 अगस्त से पहले शुरू हो चुके हैं, केवल वही जारी रहेंगे।डीसी ने कहा है कि सभी अधिकारी चुनाव आचार संहिता की पालना करते हुए इस विषय को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा है कि अब निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकारियों को उनके विभाग से संबधित जो ड्यूटी दी जाएं, उनको पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला के पटौदी, बादशाहपुर, सोहना व गुड़गांव सभी 1504 मतदान केंद्रों पर नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!