देश में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है-चौधरी संतोख सिंह

गुरुग्राम, – कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है। राजीव गांधी को भारत में सूचना क्रान्ति का जनक माना जाता है। देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है। राजीव गांधी ने त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू की ताकि लोकतंत्र की नींव मज़बूत हो।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए पंचायतों एवं स्थानीय निकाय संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम किया। मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया। उन्होंने लोक अदालतों की शुरुआत की ताकि सभी देशवासियों को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नवोदय विद्यालयों की नींव रखी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 बनवाया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक सोच, नये विचारों, तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के प्रति ग्रहणशील थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!