– नगर निगम गुरुग्राम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता ने एजेंसी प्रतिनिधियों को दिए स्पष्ट निर्देश

गुरुग्राम, 19 अगस्त। शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना नगर निगम गुरुग्राम की प्राथमिकता है तथा इसके लिए निगम के साथ कार्य कर रही सफाई एजेंसियों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन सही ढंग से करें।

उक्त बात सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम के एडिशनल  म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता ने सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधियों तथा स्वच्छता शाखा के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि एजेंसी प्रतिनिधि डिप्लॉयमेंट प्लान के अनुसार सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करे। इसके साथ ही एग्रीमेंट के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य संसाधन भी पूरे किए जाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि अगर एजेंसियां अगले 2-3 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं करती है और कर्मचारी व संसाधन मुहैया नहीं कराती है, तो नगर निगम उनके रिस्क एंड कॉस्ट पर व्यवस्था को दुरुस्त करवाएगा। उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों, सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे सफाई व्यवस्था की लगातार निगरानी करें तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान तत्परता से करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में एजेंसी प्रतिनिधियों ने कहा कि त्यौहार के चलते सफाई कर्मचारियों की संख्या कम हुई है, लेकिन आगे वे डिप्लॉयमेंट प्लान के अनुसार मैनपावर, ट्रैक्टर-ट्रॉली व संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित रखेंगे।  

error: Content is protected !!