आयुष्मान आरोग्य मंदिर धनकोट में वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गुरुग्राम – आज दिनांक 16 अगस्त को आयुष्मान आरोग्य मंदिर धनकोट में वृद्धावस्था वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 152 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के समक्ष सरपंच दिनेश सहरावत के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

धनकोट आरोग्य मंदिर में कार्यरत डॉक्टर नितिका शर्मा ने बताया कि आयुष निदेशालय पंचकूला के निर्देशानुसार ये वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर प्रदेश के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगाई जा रहे हैं। इस शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कब्ज, हड्डियों के रोग व चमड़ी रोग से पीड़ित मरीज ज्यादा आए। शिविर में होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गई। शिविर में डॉ.नीतिका शर्मा (होम्योपैथिक), डॉ.विकास यादव(आयुर्वेदिक) ने मरीजों को परामर्श दिया एवम दवाइयां प्रदान की गईं।
शिविर में डॉ.अनुराग, मुकेश, माधुरी, कृष्णा योग सहायक, गांव से दिनेश, सुरेश,सीमा व अन्य लोग मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!