– नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि  सिंह बांगड़ ने इकोथॉन कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर को सर्टिफिकेट देकर किया मनोनीत

गुरुग्राम, 16 अगस्त। प्रत्येक वर्ष भारत सरकार द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किए जाते हैं। इसी कड़ी में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किए गए हैं।

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आयोजित इकोथॉन कार्यक्रम में निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह व डा. सुभिता ढ़ाका तथा संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने ब्रांड एंबेसडर को सर्टिफिकेट भेंट किए। निगम द्वारा मनोनीत किए गए ब्रांड एंबेसडर में हरियाणवी देसी रॉक स्टार एमडी व सुभाष फौजी, आरजे खुराफाती नितिन, इंटरनेशनल कत्थक आर्टिस्ट शोभना झा, यंगेस्ट माउंटेनियर हेयांश कुमार, सोशल वर्कर कुलदीप हिन्दुस्तानी, सारिका खनगवाल, आयुष जैन, स्वाति सिंह, प्रिया राव, अवि व सिंगर राजीव रंजन शामिल हैं। इसके अलावा, स्कूली विद्यार्थियों को भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इनमें किटजी स्कूल से यशिका रोहिल्ला व हर्षित रोहिल्ला, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड़ से नव्या त्यागी व पलक सिंह, सलोम प्रेजिडेंसी स्कूल सेक्टर-56 से आर्यन शर्मा व एलेक्जेंड्रा अबरोल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल 109 से आकृति व राघव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथुुपुर से आशु व प्रवीण, ज्ञानंदा स्कूल 109 से आजीन खुराना व तनव मलिक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद से रघुनंदन व प्रिंस, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चकरपुर से सम्राट व प्रगति शामिल हैं।

इस मौके पर निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने मनोनीत किए गए सभी ब्रांड एंबेसडर को बधाई दी तथा आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छ, सुंदर, हरित व बेहतर गुरुग्राम बनाने के लिए नागरिकों को प्र्रेरित करेंगे तथा नगर निगम गुरुग्राम की तरफ से लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वे अपने स्कूल के साथ-साथ अपने परिजनों, पड़ोसियों व जान-पहचान के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से गुरुग्राम को देश का ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!