स्वतंत्रता दिवस पर,लेकर रहेंगे आजादी के लगे नारे ……..

पंकज डावर बोले यहां के लोगों को भ्रष्टाचार, टूटी सड़कों, 900 मीटर के प्रतिबंध,जलभराव से चाहिए आजादी

गुड़गांव, 15 अगस्त – जो नारे पहले कश्मीर इलाके में सुनाई देते थे, कुछ उसी तरह के नारे स्वतंत्रता दिवस पर गुरुग्राम शीतला कालोनी में सुनने को मिले। जहां वीरवार को गुरुग्राम में भाजपा के विभिन्न नेताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे शहर में स्वतंत्रा दिवस मनाया जा रहा था, वहीं शीतला कालोनी के लोग एकत्र होकर अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे। इस मौके पर सभी लोग अपने हाथों में किसी झंडे की जगह अपनी समस्याओं से संबंधित तख्तियां लेकर हम लेकर रहेंगे आजादी, भ्रष्टाचार से आजादी, 900 मीटर प्रतिबंधित दायरे से आजादी, कूड़े के लगे ढेर से आजादी, जलभराव की समस्याओं से आजादी, बिजली-पानी समस्याओं से आजादी, टूटी सड़कों से आजादी व अन्य समस्यओं के नाम लेकर, समस्याओं से आजादी पाने के नारे लगाए।

इस मौके पर उनके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर पहुंचे, जिन्होंने उनकी समस्याओं को बड़े स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। पंकज डावर ने कहा कि यहां के लोग अपनी मांगों को 10 सालों से सरकार व प्रशासन के सामने रख रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। जब चुनाव नजदीक आता है तो बहुत से नेता इस क्षेत्र में आते हैं, और इन्हे गुमराह करके इनका वोट तो ले लेते हैं लेकिन इनकी समस्याओं को दूर करना भूल जाते हैं। इसी तरह यहां के केंद्रीय मंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि 900 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र को कम करके 300 मीटर किया जाएगा लेकिन आजतक यहां के आयुध डीपो क्षेत्र में रहने वालों के लिए कुछ नहीं किया गया। पंकज डावर ने दावा किया कि हरियाणा में एक माह बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां के लोगों को सभी समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!