गुरुग्राम : 08 अगस्त 2024 – हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन करनाल में दिनांक 02.08.2024 से 04.08.2024 तक 45वीं हरियाणा पुलिस खेल प्रतियोगिता एथलेटिक्स (महिला व पुरुष) आयोजित की गई। जिसमें गुरुग्राम पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा भी भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम पुलिस के कर्मचारियों द्वारा अपनी उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम पुलिस के कर्मचारियों द्वारा स्टेपल चेज, हर्डल रेस, रिले रेस, लॉन्ग जंप हाई जंप,शॉट पुट में भाग लेते हुए 21 पदक जीते। इस खेल प्रतियोगिता में LASI कल्पना ने 3000 मी स्टेपल चेस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, 200 मीटर रेस में दूसरा स्थान, 400 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान, पॉल वाल्ट में तीसरा स्थान, हाई जंप में तीसरा स्थान, LASI मधुबाला ने पोल वाल्ट में दूसरा स्थान, 800 मीटर रेस में तीसरा स्थान, LASI प्रवीण ने पोल वाल्ट में पहला स्थान, 400 मीटर हर्डल रेस में दूसरा स्थान, ASI रामपाल ने पोल वाल्ट में दूसरा स्थान, महिला मुख्य सिपाही सुदेश ने ट्रिपल जंप में दूसरा स्थान, महिला सिपाही स्वीटी ने ट्रिपल जंप में तीसरा स्थान, लॉन्ग जंप में तीसरा स्थान, 400 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान, महिला सिपाही मीनाक्षी ने 100 मी हर्डल रेस में पहला स्थान, 800 मीटर रेस में दूसरा स्थान, 400 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान, महिला सिपाही रेनू ने शॉट पुट में दूसरा स्थान, सिपाही रमेश ने हाईजम्प में पहला स्थान, महिला सिपाही इंदुबाला ने 10 किलोमीटर वॉक में पहला स्थान, 3000 मी स्टेपल चेज में तीसरा स्थान, 400 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम में सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। Post navigation बादशाहपुर विस क्षेत्र के सरपंचों, पंचों व पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया राव नरबीर को समर्थन स्वतंत्रता दिवस के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही