भारत सारथी कौशिक नारनौल। आगामी 14 अगस्त को दोपहर 1 बजे गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल में विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त आश्य की जानकारी गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश महता ने जारी एक बयान में दी । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा करेंगे जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राई के विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक करेंगे। श्री मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम में विप्र समाज के दसवीं व बारहवीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, वर्ष 2022 से 24 तक सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व महाविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाएं अर्थात बीए, बीकॉम, बीएससी,बीटेक, बी फार्मा, एमबीबीएस, बीए,एमकॉम,एमए एमएससी,एम टेक,एम फार्मा आदि में विश्वविद्यालय स्तर पर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं, वर्ष 2022 से 24 में राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आई आइ टी,एमबीबीएस,एमबीए, एमएस, एमडी, एम टेक, एल एल बी आदि प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज में प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राएं, वर्ष 2022 से 24 में राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर प्रथम या द्वितीय श्रेणी में राजपथ अधिकारी पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी, वर्ष 2022 से 24 में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति एवं वजीफा प्राप्त करने वाले योग्य छात्र-छात्राएं,वर्ष 2022 से 24 में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेल क्षेत्र में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बंधु विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग ले सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक व्यक्ति तीन दिन के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जो अब तक रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रहे हैं उन्हें भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने विप्र समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विप्र समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाएं। Post navigation चुनाव आयोग ने की हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की घोषणा ……… तीन सितंबर को डाले जाएंगे वोट विनेश फोगाट को लेकर गरमाई हरियाणा व देश की राजनीति, महावीर फौगाट से मिले भगवंत मान