भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। विधानसभा चुनाव की तैयारी में गुरुग्राम भाजपा के अनेक नेता तैयारियों में लगे हैं और जाने कैसे-कैसे खेल खेलकर जनता को प्रभावित करने में लगे हैं। गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों की समस्या वर्षों से चली आ रही है। इनकी ओर कोई भाजपाई नेता देखता भी न था लेकिन अब चुनाव रेवडिय़ों में कुछ भाजपा नेताओं को ज्ञात हुआ कि निगम के हटाए हुए सफाईकर्मियों को नौकरी पर लिया जाएगा। इसका श्रेय लेने के लिए दो नेता सामने आए। एक जिसे 2014 में गुरुग्राम में कोई जानता तक नहीं था, वह जाकर सीएम के साथ अपनी फोटो खिंचाकर विज्ञप्ति जारी करता है कि मैंने सीएम को इन्हें लगाने के लिए कह दिया। इसको देखते हुए एक दूसरे नेता को भी जोश आया। वह 2017 का निगम चुनाव कांग्रेस से लड़ा था और उसने भी इसी प्रकार के दावे किए। अब जनता को समझना होगा कि जो लोग नैतिकता तक को भूल चुनावी लाभ के लिए इस प्रकार सक्रिय हैं, क्या वे ईमानदारी से उनका भला कर पाएंगे? जनता को सोचना होगा कि कौन सच्चा-कौन झूठा? Post navigation मकान में छुपाकर रखा हुआ करोड़ो की कीमत का कुल 762 किलो 150 ग्राम अवैध गाँजा पुलिस द्वारा बरामद बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम लगातार कार्यरत