अपराध शाखा DLF Ph-IV, गुरुग्राम की पुलिस टीम का मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों पर कड़ा प्रहार। गुरुग्राम : 07 अगस्त 2024 – दिनांक 05.08.2024 को निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना गांव नानू खुर्द, पटौदी (गुरुग्राम) में एक मकान में अवैध नशीला पदार्थ होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 गुरुग्राम की पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां पर बताए गए मकान में ताला लगा हुआ था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मकान मालिक राम सिंह से उसके घर गांव दौलताबाद कुनी, पटौदी में जाकर संपर्क किया गया, जिसने लिखित माध्यम से कहा कि पुलिस टीम मकान की खुद ही तलाशी ले ले। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गांव के सरपंच, चौकीदार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने मकान का ताला तोड़कर चेक किया गया तथा वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मकान से पॉलिथीन व बंडलों में 762 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा बरामद करने उपरान्त पुलिस थाना पटौदी गुरुग्राम में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए गाँजे की अनुमानित कीमत करोड़ो रुपए में है। आमतौर पर गाँजा का नशा करने वाले लोगों को गाँजा तस्करों/बेचने वालों द्वारा पुड़िया बनाकर बेचा जाता है, जिनके अनुसार बरामद किए उपरोक्त गाँजे की कीमत कई करोड़ो में भी आंकी जा सकती है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध गाँजा की इतनी बड़ी खेप पड़कर गाँजा की तस्करी करने वालों पर कड़ा प्रहार किया है। यह गाँजा विभिन्न स्थानों पर सप्लाई होने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस गाँजे को बरामद करके गाँजा तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस टीम द्वारा बरामद गाँजा के मालिक व इससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी एकत्रित करने में जुटी है। पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधानाधीन जारी है। Post navigation दल नहीं, दिल का रिश्ता, दिल में बसते हैं जीएल शर्मा चुनाव के लिए कैसे-कैस खेल !