बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम लगातार कार्यरत

– स्वच्छता कर्मियों को दी गई 150 हाथ रेहड़ी, संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने जोन-4 क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों को सौंपी हाथ रेहडिय़ां

गुरुग्राम, 7 अगस्त। गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सफाई व्यवस्था में नए संसाधन शामिल किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छता कर्मियों को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सडक़ों से कचरा उठाने के लिए 150 हाथ रेहडिय़ां दी गई हैं। नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने ये हाथ रेहडिय़ां जोन-4 क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों को सौंपी हैं। उनके साथ वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार व अमन उपस्थित थे।

इस मौके पर संयुक्त आयुक्त ने कहा कि बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। इसके तहत स्वच्छता कर्मियों को नए सफाई संसाधन मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं तथा सडक़ों, गलियों, सार्वजनिक स्थानों, ग्रीन बैल्ट आदि की नियमित सफाई सुनिश्चित कर रहे हैं। स्वच्छता टीमों द्वारा शहर में बने 30 से अधिक गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों को खत्म किया जा चुका है तथा उनमें से कई स्थानों पर पौधारोपण करके सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही शेष विभिन्न स्थानों पर गार्बेज ट्रॉलियां खड़ी की गई हैं, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले और सफाई व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इधर-उधर कचरा ना डालें क्योंकि इससे सफाई व्यवस्था खराब होती है और सफाई कर्मी को भी उसे दुरुस्त करने में ज्यादा समय लगता है। उन्होंने विशेषकर मार्केट क्षेत्रों के दुकानदारों व रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं से कहा कि वे अपने यहां डस्टबिन रखें तथा सडक़ पर कचरा फैंकने की बजाए डस्टबिन में ही कचरा डालें। इधर-उधर कचरा फैलाना दंडनीय अपराध है तथा ऐसा करने वालों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता टीमों द्वारा कचरा फैलाने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!