गुरुग्राम। हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि मंगलवार को पेश हुआ मोदी 3.0 का पहला बजट देश की आशाओं और अमृत काल के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी, 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं पूरा करने वाला है। यह ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। जीएल शर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। गरीब, युवा, किसान, महिलाओं पर अधिक फोकस किया गया है। महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया। उन्होंने वेतनभोगियों के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए स्वागत योग्य फैसला लिया है। महिलाओं और युवाओं को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की गई हैं। निर्मला जी ने तीन करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए घर देने का ऐलान किया। इसके लिए सरकार 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। केंद्रीय बजट में युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा, ‘सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर मुहैया के लिए एक स्कीम शुरू करेगी. इसमें 5000 रुपये हर महीने इंटर्नशिप स्टाइपेंड और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी। शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। रोजगार के लिए सरकार फर्स्ट टाइमर युवाओं के पीएफ में 3 हजार रुपए तक योगदान करेगी। इसकी योग्यता स्तर 1 लाख हर महीने तक सैलरी पाने वाले आएंगे। कुल मिलाकर यह बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध और देश के सपनों को साकार करने वाला है। Post navigation नौकरी पेशा वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, 3 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री हरियाणा को बजट में कुछ ना देकर भाजपा ने मान ली है हार: पंकज डावर