रेहड़ी पटरी तोड़ने के विरोध में किया ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन

रेहड़ी पटरी तोड़ने के विरोध में उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से राज्यपाल के नाम भेजा ज्ञापन

गुरुग्राम; 22 जुलाई, 2024 – आज गुरुग्राम में रेहड़ी पटरी दुकानों को तोड़ने के विरोध में रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने जन जागरण रेहडी पटरी समिति के बैनर तले ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जन जागरण रेहड़ी पटरी के प्रधान अशोक सिंह, महासचिव रोहतास, संगठन सचिव कांति तिवारी, कोषाध्यक्ष संजीव, उप प्रधान लाल राम, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह एवं समाजसेवी माइकल सैनी के द्वारा किया गया।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला बार असोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने लाइसेंस धारक रेहड़ी-पटरी दुकानदारों की रेहड़ी एवं दुकानों को तोड़ने की कड़ी निंदा की और जन जागरण रेहडी पटरी समिति को पूरा सहयोग और समर्थन देने का वादा किया और भविष्य में जब भी गरीब पथ विक्रेता को उनके सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह कदम से कदम मिलाकर उनके साथ संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।

समाजसेवी माइकल सैनी ने भी पथ विक्रेताओं की समस्याओं को समझते हुए अपना सहयोग और संघर्ष जारी रखने की बात कही और जन जागरण रेहडी पटरी समिति के प्रधान अशोक सिंह ने नगर निगम और अन्य सरकारी संस्थाओं के द्वारा जो पथ विक्रेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है उसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अगर इस तरह की कार्यवाहियों पर रोक नहीं लगी तो इससे बड़ा प्रदर्शन प्रशासन और सरकार के खिलाफ करने के लिए मजबूर होंगे। जन जागरण रेहडी पटरी समिति के महासचिव रोहतास के द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जो स्व निधि योजना के अंतर्गत 10 से 50000 तक का लोन पथ विक्रेताओं को दिया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी आए दिन प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा चलाई गई योजनाओं को खिलली उड़ा कर योजनाओ को नाकाम करने करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस तरह के अधिकारी जो कानून से ऊपर अपने आप को समझने लगे हैं जो कानून में लिखी हुई बातों को मानते नहीं है उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए ताकि गरीब पथ विक्रेताओं को किसी तरह की समस्या ना हो और वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पाए।

19 और 20 जुलाई 2024 को जीएमडीए के अधिकारी आर एस बाट तथा अन्य कर्मचारियों ने अतिक्रमण के नाम पर पथ विक्रेताओं की समान सहित रेहड़ियां तोड़ी थी और उनके साथ बर्बरता की थी। सामान सहित रहे तोड़ने के विरोध में आज जन जागरण रेहडी पटरी समिति के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में पथ विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया।सभी पथ विक्रेता कमला नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और वहां से पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने से होते हुए डीसी गुरुग्राम के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल को लिखित ज्ञापन सौंपा और पथ विक्रेताओं के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी और प्रशासन से अनुरोध किया कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई किसी भी पथ विक्रेता के साथ ना की जाए और जब तक इनको कोई स्थान ना दे दिया जाए तब तक इनको अपना कार्य करना दिया जाए और इस तरह के क्रूर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!