गुरूग्राम पुलिस ने प्रभावी रूप से चलाया ‘ऑपरेशन आक्रमण’

‘ऑपेरशन आक्रमण’ के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधों व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 57 उद्धघोषित/जमानोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त/सक्रिय कुल 143 आरोपियों को किया काबू।

आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (382.25 बोतलें देशी शराब, 117.5 बोतलें अंग्रेजी शराब व 78 बोतलें बियर), 163 ग्राम गांजा, 01 लाख 74 हजार 415 रुपयों की नगदी, 01 पिस्टल व 01 कारतूस बरामद।

गुरुग्राम : 20 जुलाई 2024 – श्री शत्रुजीत कपूर IPS पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार व श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में आज दिनांक 20.07.2024 को अपराध शाखाओं, थाना प्रबन्धकों, पुलिस चौकी प्रभारियों सहित गुरुग्राम पुलिस की कुल 173 पुलिस टीमों द्वारा चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों, साईबर ठगी सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त/सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

इस विशेष अभियान में गुरुग्राम पुलिस के कुल 962 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की कुल 173 पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा आज दिनांक 20.07.2024 को प्रातः करीब 06 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर विभिन्न स्थानों पर इस विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 57 उद्घघोषित अपराधियों/जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 143 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में कुल 46 अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले 04 आरोपियों को, धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान काबू/गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (382.25 बोतलें देशी शराब, 117.5 बोतलें अंग्रेजी शराब व 78 बोतलें बियर), 163 ग्राम गांजा, 01 लाख 74 हजार 415 रुपयों की नगदी, 01 पिस्टल व 01 कारतूस बरामद किए है तथा इस दौरान गलत लेन में ड्राईव करने वाले 440 वाहन चालकों/मालिकों के चलान भी किए गए।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। गुरुग्राम पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!