पुलिस अनुसंधान व अपराधियों की पहचान करने सहित पुलिस कार्यशैली को प्रभावी गति प्रदान करने के लिए गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्थापित की गई “फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट” गुरुग्रामः 19 जुलाई 2024 ▪️आज दिनांक 19.07.2024 को श्री विकास अरोड़ा भा.पु.से. पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्थापित की गई “फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट” का उद्घाटन किया गया। यह “फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट” IIRIS कंसल्टिंग कम्पनी के सौजन्य व सहयोग से स्थापित की गई है और इसी कम्पनि के सहयोग से यह यूनिट संचालित की जाएगी। पुलिस आयुक्त कार्यालय के दूसरे तल पर स्थापित की गई यह “फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट” पुलिस अनुसंधान व अपराधियों की पहचान करने सहित पुलिस कार्यशैली को प्रभावी गति प्रदान करेगी। यह यूनिट Digital Forensics, Open Source Intelligence, Image/CCTV Analytics, Handwriting and Fingerprints Analysis, Cyber Monitoring, Morph Image Analysis इत्यादि कार्य कुछ ही मिनटों व घन्टों में पूरा करके पुलिस अनुसंधान को प्रभावी गति प्रदान करेगी। “फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट” के उद्घाटन समारोह पर श्रीमती नाजनीन भसीन भा.पु.से. संयुक्त पुलिस आयुक्त, श्री विरेन्द्र विज भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त यातायात, श्री सिद्धान्त जैन भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त दक्षिण, डॉ मयंक गुप्ता भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पूर्व, श्री दीपक भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त मानेसर, श्री करण गोयल ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम पुलिस के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, IIRIS Consulting कम्पनी के प्रेजिडेंट श्री गैरी सिंह तथा अन्य कंपनी कर्मचारियों सहित गुरुग्राम पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। Post navigation आमजन की सुविधा के मद्देनजर लघु सचिवालय परिसर में आवश्यक बदलाव के साथ सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम के प्रधान बोध राज सीकरी की अगुवाई में एक और पहल