प्रदर्शनकारियों ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मृतक के परिजनों व गणमान्य लोग मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने चण्डीगढ़ गया जब तक मांग पूरी नही होगी दाहसंस्कार नही होगा हांसी । मनमोहन शर्मा हांसी शहर में शुक्रवार को सर्व व्यापार मण्डल की काल पर जजपा नेता व व्यापारी रविन्द्र सैनी की सरेआम बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में पूर्ण आज पूण हड़ताल रही । हड़ताल में पट्रोल पम्प , मेडिकल हाल , ढावे तक सब्जी मण्डी व आटो मार्केट तक बन्द रही। शिक्षण संस्थाण हर रोज की तरहे खुले रहें । इसके अलावा बैंकों में भी सुचारू रूप काम चल रहा हें । बड़सी गेट , चौपटा बाजार , सदर बाजार , छाबड़ा चौक , बजरिया चौक , किला बाजार , पुराना बस रोड , जेटी रोड दुकाने बन्द रही । यहां तक शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी दुकाने बन्द रही । प्रदर्शनकारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस प्रदर्शन में प्रधान व व्यापारी नेता बंजरग बंसल , राजीव शर्मा , पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग , जगदीश भाटिया , पूर्व मंत्री सुभाष गोयल , मनोज राठी , सरदार बिटू , राम अवतार तायल, राजेश बंसल, नगर परिषद् के उपप्रधान अनिल बंसल , सुमन शर्मा , प्रेम मलिक , पवन गोयल , राहुल मक्कड़ , योगेन्द्र उर्फ योगी , इन्द्र सिंह फौजी , सचिन जैन आदि गणमान्य लोगों ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी ,शहीद का दर्जा 1 करोड़ रुपए मुआवजा व बदमाशों को तुरन्त गिरफतार करने की मांग की । समाचार लिखे जाने तक शव का दाहसंस्कार नही हुआ । प्रदेश के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी से चण्डीगढ़ से मृतक परिजनों का एक प्रतिनिधि मण्डल गया हुआ । उन्होंने मांग की है कि हत्यारों का तुरन्त गिरफतार करें ,1 करोड़ रुपए मुआवजा शहीद का दर्जा के अलावा मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए । Post navigation बदमाशों द्वारा सरेआम जजपा नेता व्यापारी रविन्द्र सैनी के हत्या के विरोध में हांसी बन्द रहेगा आज हरियाणा में अपराधी बेखौफ भाजपा विधायक पर तानी पिस्तोल, बाल बाल बचे