जजपा नेता व व्यापारी रविन्द्र सैनी के हत्यारों को गिरफतार करने की मांग को लेकर हांसी में पूर्ण हड़ताल

प्रदर्शनकारियों ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

मृतक के परिजनों व गणमान्य लोग मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने चण्डीगढ़ गया

जब तक मांग पूरी नही होगी दाहसंस्कार नही होगा

हांसी । मनमोहन शर्मा

हांसी शहर में शुक्रवार को सर्व व्यापार मण्डल की काल पर जजपा नेता व व्यापारी रविन्द्र सैनी की सरेआम बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में पूर्ण आज पूण हड़ताल रही ।

हड़ताल में पट्रोल पम्प , मेडिकल हाल , ढावे तक सब्जी मण्डी व आटो मार्केट तक बन्द रही। शिक्षण संस्थाण हर रोज की तरहे खुले रहें । इसके अलावा बैंकों में भी सुचारू रूप काम चल रहा हें ।

बड़सी गेट , चौपटा बाजार , सदर बाजार , छाबड़ा चौक , बजरिया चौक , किला बाजार , पुराना बस रोड , जेटी रोड दुकाने बन्द रही । यहां तक शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी दुकाने बन्द रही ।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

इस प्रदर्शन में प्रधान व व्यापारी नेता बंजरग बंसल , राजीव शर्मा , पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग , जगदीश भाटिया , पूर्व मंत्री सुभाष गोयल , मनोज राठी , सरदार बिटू , राम अवतार तायल, राजेश बंसल, नगर परिषद् के उपप्रधान अनिल बंसल , सुमन शर्मा , प्रेम मलिक , पवन गोयल , राहुल मक्कड़ , योगेन्द्र उर्फ योगी , इन्द्र सिंह फौजी , सचिन जैन आदि गणमान्य लोगों ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी ,शहीद का दर्जा 1 करोड़ रुपए मुआवजा व बदमाशों को तुरन्त गिरफतार करने की मांग की ।

समाचार लिखे जाने तक शव का दाहसंस्कार नही हुआ ।

प्रदेश के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी से चण्डीगढ़ से मृतक परिजनों का एक प्रतिनिधि मण्डल गया हुआ । उन्होंने मांग की है कि हत्यारों का तुरन्त गिरफतार करें ,1 करोड़ रुपए मुआवजा शहीद का दर्जा के अलावा मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए ।

You May Have Missed