कांग्रेस नेताओं की बैठक में राहुल गांधी ने सभी नेताओं को साफ निर्देश दिया कि वे मीडिया के सामने पार्टी मामलों की चर्चा न करे : विद्रोही

राहुल गांधी की स्पष्ट बात के बाद भी यदि कोई हरियाणा का कांग्रेस नेता अपना निजी एजेंडा चलाता है तो कांग्रेस हाईकमांड को उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए : विद्रोही

राहुल गांधी ने कहा निजी एजेंडा चलाने वाला कोई नेता पार्टी लाईन से इधर-उधर बोलता है तो उसे पार्टी से तत्काल निलम्बित करना ही कांग्रेस के हित में होगा : विद्रोही

27 जून 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आशा प्रकट की कि दिल्लीे में मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की बैठक के बाद अब कोई भी पार्टी नेता मीडिया के सामने पार्टी की अंदरूनी बातों पर चर्चा नही करेंगे व सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ नेता व कार्यकर्ता एजुटता के साथ मिलकर न केवल हरियाणा विधानसभा चुनाव लडेंगे अपितु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने, यह भी मिलकर सुनिश्चित करेंगे। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बैठक में राहुल गांधी ने सभी नेताओं को साफ निर्देश दिया कि वे मीडिया के सामने पार्टी मामलों की चर्चा न करे। वहीं कोई भी नेता किसी भी हालत में एक-दूसरे पर कोई भी आरोप सार्वजनिक रूप से न लगाये। वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं का यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि जो इस संकट की घडी में कांग्रेस पार्टी को छोडता है, उस नेता के प्रति किसी भी नेता की किसी भी तरह की सहानुभूति स्वीकार नही की जायेगी। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि जिन नेताओं को पार्टी निर्णय स्वीकार नही है, वे पार्टी छोड सकते है।  

विद्रोही ने कहा कि राहुल गांधी जी की इतनी स्पष्ट बात के बाद भी यदि कोई हरियाणा का कांग्रेस नेता अपना निजी एजेंडा चलाता है तो कांग्रेस हाईकमांड को उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। हरियाणा में जनता कांग्रेस को वोट की ताकत से सत्ता देने को तैयार है। ऐसी स्थिति में निजी एजेंडा चलाने वाला कोई नेता पार्टी लाईन से इधर-उधर बोलता है तो उसे पार्टी से तत्काल निलम्बित करना ही कांग्रेस के हित में होगा। जो नेता कांग्रेस में रहतेे पर्दे के पीछे भाजपा से हाथ मिलाते है और अपनी स्वार्थपूर्ति का समय देखकर पार्टी को धोखा देते है, उनके प्रति सार्वजनिक सहानुभूति दिखाने वालों पर भी पार्टी को एक्शन लेने की जरूरत है। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बडी समस्या यही है कि विभिन्न कांग्रेसी नेता कांग्रेस को धर्मशाला समझकर जब चाहे पार्टी छोडने को तैयार हो जाते है और अपनी सुविधानुसार कांग्रेस में फिर आ जाते है। ऐसे नेताओं को महत्व देना कांग्रेस को हर हालत में छोडना होगा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐसी सोच के नेताओं को दरकिनार करना होगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!