हत्या करने के इरादे से हथियार खरीद कर दिल्ली से लेकर आए

अवैध हथियार और कारतूस के तीन आरोपी किए गए गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ अभि, हर्ष शर्मा व सुहेल के रूप में हुई

फतह सिंह उजाला

पटौदी 22 जून । शुक्रवार 21 जून  को उप-निरीक्षक सुमित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए नजदीक पटौदी रेलवे से अवैध हथियार सहित 03 व्यक्तियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ अभि, हर्ष शर्मा व सुहेल के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 05 अवैध पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस व 01 मैगजीन बरामद करने पर इसके खिलाफ पुलिस थाना पटौदी, में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। 

जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी हर्ष शर्मा तथा इसके एक दोस्त अभिषेक (जो जेल में बंद है) ने मिलकर इनके एक अन्य दोस्त कपिल उर्फ बादशाह की हत्या का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति इंद्रजीत की हत्या की थी। इसके बाद इनको पता चला कि इंद्रजीत का साथी इंद्रजीत की हत्या का बदला लेना चाहता है। इस कारण इंद्रजीत के साथी की हत्या करने के लिए आरोपी दिल्ली से एक व्यक्ति से उपरोक्त हथियार 1.5 लाख रुपए में खरीदकर लाए थे तथा इनके द्वारा उस व्यक्ति की हत्या को अंजाम देना था, लेकिन इससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन्हें हथियारों सहित पकड़ लिया। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी हर्ष शर्मा पर हत्या करने के संबंध में एक अभियोग थाना पटौदी, गुरुग्राम में पहले भी अंकित है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर इनके अन्य साथियों तथा वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!