गुरुग्राम: 22 जून 2024 – आज दिनांक 22.06.2024 को सुबह करीब 2:30 बजे थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना दौलताबाद फ्लाईओवर के पास दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों में ब्लास्ट होने से आग लगने के संबंध में प्राप्त हुई।

उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर GFO रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनि में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी हुई थी तथा आसपास की कंपनियों में भी इस ब्लास्ट के कारण लगी आग से नुकसान हुआ था। पुलिस टीम,फायर ब्रिगेड तथा SDRF/NDRF की टीम द्वारा घटना स्तर पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया तथा राहत/बचाव कार्य शुरू किए गए।

परिस्थिति को मध्यनजर रखते हुए श्री करण गोयल IPS पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री वरुण दहिया सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम श्री शिवा अर्चन सहायक पुलिस पश्चिम, गुरुग्राम घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस द्वारा घटना स्थल से घायलों को निकाल कर हस्पताल भिजवाया गया । घटनास्थल के निरीक्षण के लिए एफएसएल तथा बम डिस्पोजल टीमों को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया।

उपरोक्त घटना में 12 लोग घायल हुए है व अब तक 03 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मृतकों की पहचान GFO रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कौशिक निवासी लक्ष्मण विहार, गुरुग्राम उम्र-28 वर्ष, टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले अरुण निवासी गांव गोविंदपुर जिला रायबरेली (उत्तर-प्रदेश) उम्र-26 वर्ष व इन कंपनियों में गार्ड की नौकरी करने वाले राम अवध निवासी आनंद पर्वत करोल बाग, दिल्ली उम्र-59 वर्ष के रूप में हुई है। घायल हुए 12 व्यक्तियों में से 02 व्यक्ति अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। SDRF/NDRF टीमों द्वारा राहत/बचाव कार्य सुनिश्चित किए जा रहे है।

उपरोक्त घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने पुलिस थाना राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया की दिनांक 22.06.2021 की सुबह GFO रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में धमाके हुए तथा आग लग गई तथा उन्ही धमाकों के कारण इनकी तथा अन्य कंपनियों में भी आग लग गई। GFO रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में विस्फोटक पदार्थ से बनी फायरबॉल व अन्य विस्फोटक पदार्थ रखे हुए थे जिनके संबंध में इन्होंने GFO रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्राइवेट कंपनी को पहले भी विस्फोटक पदार्थ इकट्ठा नहीं रखने के संबंध में कहा था, लेकिन उन्होंने लापरवाही से विस्फोटक सामान रखा जिससे यह घटना घटित हुई। प्राप्त शिकायत पर GFO रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्राइवेट कंपनी के विरुद्ध थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया है।

पुलिस थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त उपरोक्त अभियोग में आरोपी GFO कम्पनी के मालिक संदीप निवासी पार्क व्यू अपार्टमेंट, राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम दौलताबाद औधोगिक क्षेत्र, गुरुग्राम से अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन के द्वारा जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग की दुर्घटना से जुड़ी जानकारियां/साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *