विकास के नाम पर हरे भरे पेड़ों की बलि लेने का आरोप

मुख्यमंत्री पटौदी के एसडीम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के नाम ज्ञापन

हरे भरे पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक नहीं लगे तो होगा बड़ा प्रदर्शन

फरुखनगर पालिका अधिकारियों पर दो दर्जन हरे-भरे पेड़ काटने का गंभीर आरोप

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । नगरपालिका फर्रुखनगर के जेई प्रदीप कुमार व एमई योगेश राठी द्वारा विकास के नाम पर फर्रुखनगर चांदनगर रोड पर लगे दो दर्जन से अधिक हरे भरे छायादार वृक्ष को अवैध रूप से काटने पर स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूपम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम नायब तहसीलदार दिनेश कुमार आहुजा को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा कि अति शिघ्र हरे पेडों की कटाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो प्रर्दशन के लिए मजबूर हो सकते है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने उपरोक्त विषय को लेकर नगरपालिका सचिव, एसडीएम पटौदी, सीएम विंडो, वन विभाग के आला अधिकारियों को कार्रवाई की अपील करते हुए पत्र सौंपे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम सौंपे ज्ञापन में रणसिंह, डा. पवन कुमार, संजय यादव, यसपाल, राजकुमार, नरेश कुमार, विनोद सिंह, होशियार सिंह ढिल्लों आदि ने बताया कि फर्रुखनगर के वार्ड नंबर आठ अनुसुचित जाति बस्ती नगरपालिका द्वारा फर्रुखनगर चांदनगर मार्ग पर सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। निर्माण के दौरान नगरपालिका के जेई, एमई व ठेकेदार द्वारा मकानों व दुकानों के बाहर सडक के दोनों और लगे हरे भरे छायादार करीब दो दर्जन पेड काट दिए है। शेष बचे पेडों के साथ से मिटटी की खुदाई जेसीबी मशीन से करा दी है। जिससे हवा चलने पर वह भी उखड कर गिर सकते है। सरकार एक तरफ तो पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने का अभियान चला रही है वहीं नगरपालिका फर्रुखनगर के अधिकारी हरे पेडों को काटने में लगे हुए है। जबकि रोड करीब 66 फूट चौडा है सड़क के दोनों किनारों पर लगे पेड किसी भी प्रकार से यातायात में कोई बाधा भी नही बन रहे है। हरे पेडों को काटने से रोकने के लिए जब स्थानीय लोगों न अधिकारियों से प्रार्थना की तो कोई जन मानस की आवज सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर हरे पेडों की कटाई बंध नही की गई तो स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो सकते है।

Previous post

बाढ़ के पानी से आमजन की प्रॉपर्टी को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारीः पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

Next post

गुरुग्राम में मोदी के सपने को पलीता लगाने वाले को मिलेगी सजा या होगी लीपापोती

You May Have Missed

error: Content is protected !!