नागरिकों से अपील : गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने में करें सहयोग, सफाई होने के बाद जगह-जगह ना फैंकें कचरा

गुरुग्राम, 20 जून। गुरुग्राम में ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में स्वच्छता कर्मियों की टीमें जुटी हुई हैं। स्वच्छता कर्मी केवल दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी कार्य कर रहे हैं तथा विभिन्न सडक़ों, गलियों, बाजारों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई  व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। स्वच्छता कर्मियों ने बुधवार-वीरवार की रात्रि को गुरुद्वारा रोड़ के सामने स्थित सब्जी मंडी से कचरा उठाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित की है। इसके साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भी रात्रि के समय कचरा उठान कार्य किया गया।

गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों पर लगाई ट्रॉलियां : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ऐसे कई स्थानों पर ट्रॉलियां खड़ी कई हैं, ताकि सडक़ पर कचरा ना फैले और लोग ट्रॉली में ही कचरा डाल सकें। बुधवार-वीरवार रात्रि को नाहरपुर रूपा, बादशाहपुर पुलिस स्टेशन के पास, बीकानेर स्वीट्स के सामने व एसबीआई बैंक के सामने, सब्जी मंडी सहित अन्य क्षेत्रों के गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों पर ट्रॉलियां खड़ी की गई हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि वे सडक़ पर कचरा फैंकने की बजाए इन ट्रॉलियों में कचरा डालें, ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहे।

स्वच्छता बनाने में सहयोग की अपील : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एक विशेष अपील भी जारी की गई है, जिसमें नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया है। नगर निगम गुरुग्राम शहर को निरंतर स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की दिशा में अपनी जिम्मेदारी का भली-भांति निर्वहन कर रहा है। सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आमजन की सहभागिता बहुत ही आवश्यक है। नागरिक अपने आवासीय, कार्यालय, वाणिज्यिक, दुकान, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, औद्योगिक, शैक्षणिक, धार्मिक संस्थाओं से उत्पन्न होने वाले कूड़े को खाली प्लाट, गलियों, सडक़ आदि पर ना डालें। कूड़ा हमेशा निगम द्वारा अधिकृत डोर-टू-डोर व्यवस्था में लगे कर्मचारी को ही दें या निगम द्वारा निर्धारित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन स्थानों पर ही डालें।

इसी प्रकार, धार्मिक कार्यक्रम जैसे जागरण, भंडारा, छबील आदि से उत्पन्न होने वाले कचरे को भी सडक़ों या गलियों में ना फैंकें क्योंकि इसकी दुर्घंध से वातावरण दूषित होने के साथ-साथ शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता भी खराब होती है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें तथा इस प्रकार के आयोजन करते समय वहां डस्टबिन की व्यवस्था जरूर करें। आयोजन समाप्त होने के बाद कचरे को निर्धारित कचरा कलेक्शन प्वाइंटों तक भिजवाना सुनिश्चित करें।

इन स्थानों पर भिजवाएं कचरा : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कचरा डालने के लिए 23 कलेक्शन प्वाइंट निर्धारित किए हैं। इनमें नियर लवकुश स्कूल खांडसा, नियर दौलताबाद फ्लाईओवर, नियर सरकारी स्कूल बसई, मोहम्मदपुर झाड़सा, धनवापुर, धर्मपुर, नियर पावर हाऊस दौलताबाद, बजघेड़ा, नियर श्याम चौक धनकोट, नियर गौशाला कार्टरपुरी, नियर सामुदायिक केन्द्र चौमा, नियर शमशान घाट अतुल कटारिया चौक, शीतला माता मंदिर पार्किंग, कमला नेहरू पार्क के पास सब्जी मंडी, प्रेमपुरी, नियर पावर हाऊस चक्करपुर, नियर इंडियन ऑयल पंप वजीराबाद ढ़ाणी, नियर लक्कड़ मार्केट नाथुपुर, नियर स्कूल कन्हैयी, वाटिका चौक, नियर पुलिस स्टेशन बेगमपुर खटौला, नियर पोंड भोंडसी, फाजिलपुर आदि स्थान शामिल हैं।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। कचरे को इधर-उधर फैंकने की बजाए कचरा उठाने वाले कर्मचारी को सौंपें या निर्धारित कलेक्शन प्वाइंटों तक पहुंचाएं। यदि कोई व्यक्ति या धार्मिक आयोजन करने वाली संस्था अपने कूड़े को निर्धारित प्वाइंट के अलावा, खाली प्लाट या सडक़ पर डालते हुए पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जुर्माना या आपराधिक केस या दोनों लगाने का प्रावधान है।

error: Content is protected !!