शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में निगम अधिकारियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ की बैठक बैठक में नागरिकों की शिकायतें सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश गुरुग्राम, 19 जून। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता सूची में हैं। वे स्वयं इसीलिए गुरुग्राम आए हैं तथा दो दर्जन से अधिक स्थानों का दौरा करके समस्याओं को देखा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शिकायतों का समाधान बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री बुधवार को स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में अधिकारियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ आयोजित बैठक में जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा नागरिकों का बैठक में आने के लिए धन्यवाद भी किया। श्री सुधा ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी नागरिक को परेशानी ना हो। अधिकारी समय-समय पर नागरिकों से संपर्क करते रहें ताकि एक बेहतर तालमेल बना रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी शिकायतों के समाधान बारे उन्हें संतुष्टिपूर्ण जवाब दें और समस्या का समाधान करवाएं। जनसुनवाई के दौरान श्री सुधा ने कहा कि धार्मिक स्थलों, मार्केट व स्कूल आदि के पास कूड़ा न पड़ा हो, अधिकारी तुरंत समाधान सुनिश्चित करें। लोगों से सीधा संवाद करते हुए श्री सुधा ने नागरिकों से कहा कि आपके द्वारा रखी गई बातों पर कार्रवाई की जाएगी तथा समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी शिकायतों का सुधार जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश मंत्री द्वारा दिए गए। साथ ही स्वामित्व योजना की शिकायत पर संबंधित को निर्देश दिए गए कि लंबित मामलों की पेमेंट जमा होने के तुरंत बाद उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। निकाय मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा 30 जून तक सभी ड्रेनेज सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अत: सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन ऐसे इंजीनियरों की जांच की जाए, जिन्होंने पिछले 5-6 माह से कोई भी टैंडर नहीं लगाया है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मंदिर के सामने मांस बिक्री के मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल के पास अगर ऐसी कोई गतिविधि हो रही है, तो उसे हटाया जाएगा। बैठक में एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री ने जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंटविंग के इंचार्ज कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन संवाद के दौरान निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सभी का स्वागत किया तथा नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सफाई, पेयजल आपूर्ति, गर्मी से राहत के लिए शोधित पानी का छिडक़ाव सहित अन्य कार्यों की जानकारी बैठक में दी। ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटरों को पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल बनाया गया है, इसलिए सभी बल्क वेस्ट जनरेटर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं और नियमों की पालना करते हुए अपने यहां कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करें। नगर निगम द्वारा सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को जागरूक व प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जल संरक्षण के बारे में उन्होंने बताया कि निगम द्वारा इस बारे में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है तथा पानी की बर्बादी करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। बैठक में नगर निगम मानेसर के आयुक्त अशोक गर्ग, नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक (मुख्यालय) वाईएस गुप्ता सहित सभी अधिकारीगण, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। Post navigation गुरूग्राम शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रबंधन पर है पूरा फोकस : सुभाष सुधा समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत पोर्टल पर अपलोड करें अधिकारी : डीसी