गुरुग्राम पुलिस द्वारा मादक पदार्थ रखने/बेचने वाले चिन्हित स्थानों पर “डॉग स्क्वाड टीम” की मदद से चलाया गया तलाशी अभियान।

गुरुग्राम: 16 जून 2024 – श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा को नियमित व प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। इस नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा के मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से नशा करने के दुष्प्रभाव, नशा करने के आदि लोगों के नशा मुक्ति, उनके पुनर्वास के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ मादक पदार्थो को रखने/बेचने व तस्करी करने वालों के खिलाफ भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने/रखने या तस्करी करने वाले विभिन्न स्थानों को चिन्हित करके कल दिनांक 15.06.2024 को अपराध शाखा सिकंदरपुर (एंटी नारकोटिक सेल), अपराध शाखा सैक्टर-40, अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 व डॉग स्क्वाड की टीमों ने मादक पदार्थ सूंघने वाले कुत्तों की मदद से मादक पदार्थ बेचने/रखने या तस्करी करने वाले चिह्नित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा मादक पदार्थों के हॉटस्पॉट पॉइंट्स नजदीक JMD बिल्डिंग सैक्टर-65, गुरुग्राम, U-ब्लाक गाँव नाथुपुर, हेमिल्टन कोर्ट के सामने सैक्टर 27/28, रमाडा होटल के सामने गाँव कन्हाई सैक्टर-45 व वजीराबाद ढाणी सैक्टर-52 A, गुरुग्राम पर तलाशी की गई।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों से अपील भी की जाती है कि किसी के पास प्रतिबंधित नशे/मादक पदार्थ रखने/बेचने व तस्करी करने से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो किसी भी उचित माध्यम से या डॉयल-112 पर निसंकोच होकर पुलिस को तुरंत सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!