कब्जा से छीना गया मोबाईल फोन, वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी व डंडे बरामद। गुरुग्राम : 02 जून 2024 – दिनांक 01/02.06.2024 की रात को एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 01.06.2024 को गांव अकलीमपुर के पास इसके गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा इसको रोककर इसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, इससे इसका मोबाईल फोन व नगदी लूट ली, इसकी बाईक में आग लगा दी और इसको जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले सभी 03 आरोपियों को आज दिनांक 02.06.2024 को गांव अकलीमपुर, गुरुग्राम से काबू करने अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान नरेश, रमेश उर्फ टीली व पारस उर्फ चुनू सभी निवासी गांव टिकली, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता तथा उपरोक्त आरोपी पारस का पुराना झगड़ा है, जिसकी रंजिश रखते हुए इन्होंने (आरोपियों) उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी नरेश पर हत्या, चोरी, लूट, मारपीट करने के तहत 10 अभियोग गुरुग्राम में, आरोपी रमेश पर हत्या, मारपीट, एक्साइज एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत 06 अभियोग गुरुग्राम में व आरोपी पारस पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में 01 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित से छीना गया मोबाईल फोन, वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी व डंडे बरामद किए हैं। आगामी कार्यवाही ले लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation टोल टैक्स दरों में वृद्धि की कड़ी निंदा करते हैं-चौधरी संतोख सिंह मुख्यमंत्री नायब सैनी गए दिवंगत राकेश दौलताबाद के निवास सूर्यास्त के बाद निधन पर शोक जताने !