सीईटी परीक्षा : हाईकोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रतिक्रिया

रोहतक, 31 मई: हरियाणा की बीजेपी सरकार ने युवाओं को परेशान और बेरोज़गार रखने का ठेका ले रखा है। बीजेपी सरकार की नीयत कभी भी युवाओं को रोजगार देने की नहीं रही है। इसी कारण बीजेपी सरकार ने संविधान से छेड़छाड़ करके बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने के लिए हरियाणा के युवाओं के साथ धोखा किया था। बीजेपी सरकार की ग़लत नीतियों का खामियाजा आज प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।

हाईकोर्ट ने बीजेपी सरकार की बनाई असंवैधानिक नीति को रद्द कर दिया है। ये दिखाता है कि बीजेपी सरकार संविधान से छेड़छाड़ करके प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है। इसका बुरा असर प्रदेश के हजारों युवाओं और उनके लाखों परिवारों पर होगा। सीईटी और ग्रुप सी की सभी परीक्षाएं दोबारा आयोजित होंगी। जो कुछ नियुक्तियां हुई भी हैं, वो भी रद्द हो रही हैं। युवाओं के साथ इससे बड़ा धोखा कुछ नहीं हो सकता। बीजेपी सरकार ने प्रदेश के युवाओं के कई साल बर्बाद कर दिए। ऐसी सरकार किस काम की जो प्रदेश के युवाओं को रोजगार न दे सके।

You May Have Missed

error: Content is protected !!