ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 21 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस …. मैराथन दौड़ होगी 19 जून को

हरेरा सचिव ने बुलाई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बैठक

गुरूग्राम, 31 मई। गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 21 जून को जिला स्तर पर हर साल की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले 19 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अंतिम रिहर्सल करवाई जाएगी तथा मैराथन दौड़ का आयोजन होगा।

हरेरा सचिव व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की नोडल अधिकारी अनु श्योकंद ने आज अपने कार्यालय में योग दिवस के लिए बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। जिला स्तर पर मुख्य आयोजन ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, योग प्रशिक्षु, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र के क्लबों से जुड़े लडक़े-लड़कियां व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा। जिला की सभी व्यायामशालाओं में योग दिवस के दिन योगाभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को सुबह सात बजे योग दिवस समारोह का शुभारंभ होगा। इस आयोजन में आयुष, पुलिस, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीएमडीए, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली आपूर्ति सहित सभी विभाग व सामाजिक संगठन अपना सहयोग देंगे।

हरेरा सचिव अनु श्योकंद ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में पांच से सात जून तक विद्यार्थियों, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स, शिक्षकों को योग दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। दस से 12 जून तक विभिन्न स्थानों पर कर्मचारियों व अधिकारियों को योग दिवस की ट्रेनिंग दी जाएगी। आयुष, पंतजलि योग समिति व खेल विभाग के योग प्रशिक्षक जिला के विद्यार्थियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों को योगाभ्यास का प्रशिक्षण देंगे। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 19 जून को योग दिवस की अंतिम रिहर्सल करवाई जाएगी। रिहर्सल से पहले सुबह 6 बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम से बख्तावर चौक तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर आयुष विभाग से डा. विकास यादव, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र मलिक, जिला खेल अधिकारी रामनिवास, पुलिस निरीक्षक राजकुमारी, एईओ जगदीश अहलावत, बिजली विभाग के एसडीओ राजेश कौशिक, डा. मोनिका सिंह, डा. सीमा इत्यादि मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!