खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ, गुरुग्राम में भी होगा ठहराव

गुडग़ांव, 31 मई (अशोक): अधिकांश स्कूलों में गर्मियों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इन गर्मियों की छुट्टियों में अधिकांश लोग धार्मिक स्थलों व सैर सपाटे के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में भी जाते हैं। हरियाणा से लगते राजस्थान में भी कई धार्मिक स्थल हैं, जिनमें सालासर बालाजी, खाटू श्याम, भर्तहरि धाम आदि बड़े प्रसिद्ध हैं। ये स्थान दिल्ली, अहमदाबाद रेलवे रुट पर पड़ते हैं। यात्रियों को गर्मी के मौसम में इन स्थानों पर पहुंचने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दिल्ली-बांदीकुई-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा आज पहली जून से शुरु कर दी है। यह रेल सेवा आगामी एक जुलाई तक उपलब्ध हो सकेगी। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि यह स्पेशल रेलगाड़ी दिल्ली से आज चलाई जाएगी, जो 30 जून तक चलेगी। इसी प्रकार बांदीकुई से कल यानि कि 2 जून को दिल्ली के लिए यह रेलगाड़ी चलेगी, जिला लाभ यात्री आगामी एक जुलाई तक उठा सकेंगे। इस रेलगाड़ी का ठहराव गुरुग्राम में भी होगा। गुरुग्राम से बांदीकुई तक प्रतिदिन बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी खाटूश्याम व आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए जाते हैं। इस स्पेशल रेलगाड़ी का इनको लाभ मिलेगा। धार्मिक संस्थाओं ने रेलवे की इस सौगात की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों में लोग अपने परिवार सहित धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।