वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 27 मई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सोमवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर केयू परिसर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. परमेश कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. कुसुमलता, डॉ. सोमबीर जाखड़, डॉ. चेतन शर्मा, डॉ. संजय कौशिक, उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, उपकुलसचिव डॉ. दीपक शर्मा, अधिकारी, कर्मचारीगण एवं छात्र उपस्थित थे।