हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कमेटियां गठित। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 23 नवंबर : मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित ऑनलाइन बैठक में राज्य स्तरीय संविधान दिवस को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय ‘संविधान दिवस’ कार्यक्रम 26 नवंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद गीता सदन (ऑडिटोरियम) में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सभागार में उपस्थित शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को विशेष उद्बोधन देंगे। ऑनलाइन बैठक में मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार की ओर से कार्यक्रम को लेकर अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि संविधान दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी कार्यक्रम के ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस को लेकर केयू ललित कला विभाग की ओर से क्रश हॉल में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक, विधि विभाग के अध्यक्ष एवं विधि संस्थान के निदेशक की अहम भूमिका रहेगी। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि ऑनलाइन बैठक के बाद कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा कार्यक्रम के लिए गठित विभिन्न कमेटियों को अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिसमें केयू परिसर में पहुंचने पर अतिथियों के स्वागत, ऑडिटोरियम हॉल में बैठने की व्यवस्था, बैनर, सुरक्षा, व्हीकल पार्किंग आदि लेकर गठित विभिन्न कमेटियों को अहम जिम्मेवारी सौंपने तथा आवश्यकता अनुसार सब-कमेटियों को बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. प्रीति जैन, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डीवाईसीए उपनिदेशक डॉ. सलोनी दिवान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। Post navigation प्रयागराज तीर्थ की तर्ज पर गीता स्थली कुरुक्षेत्र को बनाएंगे स्वच्छ और सुंदर : नायब सिंह 2047 तक भारत को बनाया जाएगा विकसित भारत: सुमन सैनी