वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 26, नवम्बर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्वविद्यालय के क्रश हॉल में संविधान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व विषय विशेषज्ञ एवं स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, धर्मबीर मिर्जापुर, धुम्मन सिंह किरमिच, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. प्रीति जैन, प्रो. सुशीला चौहान सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने क्रश हॉल में आयोजित प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी भारतीय संविधान के निर्माण के इतिहास को समर्पित है। उन्होंने विधि विभाग के छात्रों से बातचीत कर प्रदर्शनी पैनलों पर संविधान संबंधी विशेष जानकारी छात्रों के माध्यम से हासिल की। इसके अतिरिक्त ललित कला विभाग के छात्रों द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर बनाई गई रंगोली एवं संविधान सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिचवाकर मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के प्रति अपने भावों को अभिव्यक्त किया। इस मौके पर ललित कला विभाग के छात्रों द्वारा 10 से अधिक पैनलों पर संविधान को समर्पित पोस्टर प्रदर्शनी की सराहना की।

लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा निदेशालय तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावाधान में क्रश हाल में 40 से अधिक पैनल आकर्षण का केन्द्र रहे। उन्होंने बताया कि संविधान निर्माण पर आधारित प्रदर्शनी को चार भागों मे बांटा गया है जिसमें संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण व संविधान की महिमा का उत्सव मनाना शामिल था।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का केयू परिसर में पहुंचने पर लोक पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे नेपाल, बांग्लादेश, अफ्रिका, कीनिया, मोजाम्बिक, तंजानिया आदि देशों के विद्यार्थियों ने भारतीय झंड़ा लेकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा सहित विदेशी छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!