हर नागरिक को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए- पुलिस कमिश्रर

गुरूग्राम, 23 मई। लघु सचिवालय परिसर में प्रथम तल पर बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में आज गुरूग्राम के पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने पोस्टल बैलेट पेपर से अपना वोट डाला। उन्होंने जिला के मतदाताओं से 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बनाए गए सचिवालय के बूथ पर आज सुबह जिला के पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने मतदान किया। यहां पोस्टल बैलेट पेपर से वोट देने के बाद पुलिस कमिश्रर ने कहा कि मतदान हर एक वोटर का अधिकार है। जिसका प्रयोग कर हम देश का भविष्य तय करते हैं। लोकतंत्र के पर्व में प्रत्येक मतदाता को अपना वोट डालकर इसकी महत्ता को बनाए रखना चाहिए। पुलिस कमिश्रर ने बताया कि 25 मई को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति ने मतदान के दौरान वोटिंग प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया तो तत्काल उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सदभाव की भावना को कायम रखते हुए नागरिकों को हर्षपूर्वक अपना मतदान करना चाहिए।

error: Content is protected !!