19 मई से 24 मई के बीच प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बैलेट पेपर से वोट डाल सकेंगे पात्र कर्मी :जिला निर्वाचन अधिकारी

पूरी प्रक्रिया की करवाई जाएगी वीडियोग्राफी

गुरूग्राम, 17 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत जिला में चुनावी ड्यूटी में शामिल अधिकारी व कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया है। सुविधा केंद्र पर 19 मई से बैलेट पेपर के माध्यम मतदान का कार्य शुरू होगा जोकि 24 मई तक जारी रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में चुनावी ड्यूटी में शामिल ऐसे कर्मचारी जो हरियाणा प्रदेश के निवासी है व गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से संबंध नही रखते हैं। उनके लिए 19 मई से बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पात्रता पूरी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी 19 मई से 24 मई के बीच सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में जाकर उनसे संबंधित लोकसभा क्षेत्र के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल उन्हीं अधिकारी व कमर्चारी के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय को फार्म 12ए के माध्यम से अपनी सहमति दी है। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया की सूचना सभी रजिस्टर्ड राजनैतिक पार्टियों को दी गयी है। साथ ही 19 से 24 मई के बीच इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

मतदान प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी देते हुए जिला में बैलेट पेपर के नोडल अधिकारी एवं एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया ने बताया कि उपरोक्त वोटर्स के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में पांच बूथ बनाए गए है। प्रत्येक बूथ पर दो लोकसभा क्षेत्र के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान होगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा प्रातः 9 बजे शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया को निर्धारित नियमों के तहत सम्पन्न कराने के लिए पांच पोलिंग पार्टी की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार सदस्य शामिल रहेंगे।

error: Content is protected !!