— राव इंद्रजीत लोगों की कसौटी पर उतरा है खरा, परखा हुआ और तजुर्बेकार

— जो कहा है वो करके दिखाया है

गुरुग्राम। बीजेपी हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर वार किए। उन्होंने राज बब्बर का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार को गुड़गांव से प्रत्याशी बनाया है जो चुनाव क्षेत्र बदल लेता है। जबकि उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह जन सहयोग से लगातार एक ही क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए की राव इंद्रजीत सिंह लोगों की कसौटी पर खरे उतरे हैं। जो कहा है वह करके दिखाया है। राव इंद्रजीत सिंह परखा हुआ और तजुर्बेकार व्यक्तित्व है। उनके पिता लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनके लिए परिवार से पहले क्षेत्र की जनता रही है। ऐसे कितने ही उदाहरण है जब उन्होंने पारिवारिक जरूरतों को दरकिनार कर क्षेत्र की जनता के हकों की पैरवी की है।

आरती राव ने कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर का नाम लिए बगैर उन्हें बाहरी बताते हुए कहा कि कुछ लोगों को गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में विकास दिखाई नहीं दे रहा। गुड़गांव की जनता क्या यह दायित्व है कि उन्हें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस में दिखाए और 25 मई को इसी एक्सप्रेसवे से उन्हें मुंबई वापस भेजने का काम करे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है 25 मई को यहां की जनता कांग्रेस के प्रत्याशी को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस में दिखाकर उन्हें इसी रास्ते से 12 घंटे में मुंबई भेजेगी। क्योंकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे बनाने के बाद मुंबई का 24 घंटे का सफर 12 घंटे का हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में राव इंद्रजीत की ओर से इलाके की दमदार पैरवी के बलबूते ही बड़ी-बड़ी विकास परियोजनाएं सिरे चढ़ पाई है। रेवाड़ी नारनौल बाईपास से समृद्धि के द्वार खुले हैं। डेडीकेटेड रेल फ्रेट कॉरिडोर आने वाले दिनों में यहां की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इस डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को यूपी से सीधे राजस्थान निकालने की योजना थी। राव इंद्रजीत की पैरवी के कारण ही यह हरियाणा के हिस्से से निकल गया है।

आरती ने कहा कि मुद्दा विहीन कांग्रेस जनता के बीच जाकर झूठ फैलाने के लिए अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उनके पिता की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। जो कहा, वह करके दिखाया है। जिन परियोजनाओं के बारे में हम सपने में भी नहीं सोचते थे, उन्हें राव इंद्रजीत सिंह साकार करके दिखाया है।

रती राव ने कहा कि उनके पिता ने पिछले 10 वर्षों में गुरुग्राम की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। आने वाले पांच साल में क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। गुरुग्राम लोकसभा के सुधी मतदाताओं का एक-एक वोट विकास को पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी के भी बहकावे में नहीं आकर 25 मई को एक-एक वोट कमल के फूल पर देकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। राव इंद्रजीत सिंह को यहां रेकॉर्ड मतों से जीताकर भेजना है।

error: Content is protected !!