राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर की की जाए राउंड दा क्लॉक मोनिटरिंग : निशांत कुमार यादव गुरूग्राम, 17 मई। भारत चुनाव आयोग की हिदायतों के तहत जिला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। डीसी के निरीक्षण दौरे में जिला की चारों विधानसभा के एआरओ व राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण दौरे में जिला की चारो विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे आदि के बारे में तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों की जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में स्थापित किए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी सीसीटीवी की लाइव पोजीसन चैक कर देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे परिसर की राउंड दा क्लॉक मोनिटरिंग की जाए तथा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को प्रवेश पास जारी करने तथा सभी आगंतुकों की तथा वाहनों की रजिस्टर में एंट्री करने के कड़े निर्देश भी दिए। इस दौरान बादशाहपुर के एआरओ एवं एसडीएम विश्वजीत चौधरी, सोहना के एआरओ एवं एसडीएम सोनू भट्ट, गुड़गांव के एआरओ एवं एसडीएम रविंद्र कुमार व पटौदी के एआरओ एवं एसडीएम होशियार सिंह सहित जिला निर्वाचन कार्यालय से अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation चुनावी ड्यूटी देने वाले कर्मियों के मतदान के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय में बनाया गया सुविधा केंद्र, 19 मई से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया चार बार राजा जी को अपना सांसद चुनकर भेजा, उन्होंने इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया : राज बब्बर