आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा सम्बन्धी व समन्वय स्थापित करने के लिए पूर्व व पश्चिम पुलिस जोन के एरिया में गुरुग्राम पुलिस व ITBP की टुकड़ियों द्वारा की गई डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज।

गुरुग्राम : 15 मई 2024 – आज दिनाँक 15.05.2024 को आगामी लोकसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम के पूर्व व पश्चिम पुलिस जोनों के एरिया में गुरुग्राम पुलिस व ITBP सेना की टुकड़ियों द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी व समन्वय स्थापित करने के लिए डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।

इस डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में शामिल हुई गुरुग्राम पुलिस व ITBP की टुकड़ियों द्वारा पुलिस जोन पूर्व में थाना सदर के क्षेत्र में राजीव चौक से शुरू होकर बख्तावर चौक से थाना सैक्टर-50 के क्षेत्र में, अंबेडकर चौक से थाना सैक्टर-53 के क्षेत्र में, वजीराबाद रेड लाईट, सैक्टर-56, घाटा टी-पॉइंट, डीएलएफ फेज-1, नीलकंठ हॉस्पिटल, डीएलएफ फेज-3, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, डीएलएफ सैक्टर-29, हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो, सुशांत लोक, कन्हैई रेड लाईट, सैक्टर-40, गांव कन्हैई के एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।

इसी कड़ी में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज पुलिस जोन पश्चिम में पुलिस लाइन से मोर चौक से अग्रसेन चौक से होते हुए सदर बाजार, न्यू कॉलोनी मोड़ से सैक्टर-4/7 चौक, प्रकाश पुरी चौक, सैक्टर-5, भगत सिंह चौक, सीआरपीएफ चौक, राजीव नगर, बस स्टैंड के एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।

श्री नवीन शर्मा ACP उद्योग गुरुग्राम व श्री कपिल अहलावत ACP सदर गुरुग्राम की अगुवाई में किए गए इस एरिया डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में संबंधित एरिया के सभी थाना प्रभारियों सहित गुरुग्राम पुलिस व ITBP के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!