चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं की बौखलाहट इस बात का सबूत है कि भाजपा जा रही है कांग्रेस आ रही है – दीपेंद्र हुड्डा

• हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में है, ये चल नहीं रेंग रही है – दीपेंद्र हुड्डा

• बेरोजगारी का संकट कम करने के लिए कांग्रेस सरकार आने पर केंद्र में खाली पड़े 30 लाख सरकारी पद कैलेंडर के अनुसार भरेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

• पढ़े-लिखे युवाओं की पहली नौकरी पक्की होगी, 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

• कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रुपये देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

• फौज की अग्निपथ योजना खत्म करेंगे और पहले की तरह पक्की भर्ती शुरु करेंगे। भर्ती अग्निवीरों को पक्का करायेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

बहादुरगढ़ :- सोनू धनखड़

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज बहादुरगढ़ के गाँव मांडौठी, मेहंदीपुर डाबोदा, नूना माजरा, लोवा खुर्द, सोलधा, नया गांव (जटयान), नया गांव (सैनियान), इसरहेड़ी, सिद्दीपुर, लोवा कलां, बालौर, आर्य नगर , वार्ड नंबर 23, किला मोहल्ला आदि इलाकों में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान तपती दोपहरी में भी गांवों में जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। कहीं दूध, कहीं सीत, कहीं चूरमा तो कहीं फूल बरसाकर जनता ने अपना स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद दिया। लोगों से मिल रहे समर्थन व स्वागत से गदगद दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि ये आशीर्वाद खाली नहीं जायेगा और वाया दिल्ली चंडीगढ़ में सरकार बनायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अल्पमत की सरकार चल नहीं रेंग रही है। चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं की बौखलाहट इस बात का सबूत है कि भाजपा जा रही है कांग्रेस आ रही है। आज हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पढ़े-लिखे नौजवानों के लिये कोई काम नहीं है। गरीब आदमी के लिये बनी सारी योजनाएं इस सरकार ने बंद कर दी। पूरे प्रदेश में इस सरकार के खिलाफ इतनी भारी नाराजगी है कि भाजपा को चुनाव के ठीक पहले सरकार का चेहरा बदलना पड़ गया। चेहरे बदलने के बाद भी भाजपा सरकार से नाराजगी कम नहीं हो रही है। इस दौरान विधायक राजेन्द्र जून, विधायक सुरेन्द्र बवाना, राजस्थान की कांग्रेस विधायक डॉ. शिखा मील बराला मौजूद रहीं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस के न्याय पत्र की गारंटियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रुपये देंगे। फौज की अग्निपथ योजना खत्म करेंगे और पहले की तरह पक्की भर्ती शुरु करेंगे। इसके अलावा पहले से भर्ती अग्निवीरों को पक्का करायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी का संकट कम करने के लिए कांग्रेस सरकार बनने पर केंद्र में खाली पड़े 30 लाख सरकारी पद ⁠भर्ती भरोसा के तहत समयबद्ध तरीके से कैलेंडर के अनुसार भरेंगे तो हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा युवाओं को खाली पड़े सरकारी पदों पर समयबद्ध पक्की भर्ती करेंगे। इसके अलावा पढ़े-लिखे युवाओं की पहली नौकरी पक्की होगी, हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। पेपर लीक रोकने के लिए नये कानून और नीतियां बनाएंगे। युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड और ⁠⁠गिग-वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेंगे। किसानों को एमएसपी की गारंटी और कर्ज से मुक्ति दी जाएगी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को ₹6000 बुढ़ापा पेंशन मिलेगी, 300 युनिट मुफ्त बिजली, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम और गृहणियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।

उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए काम गिनाते हुए बताया कि बहादुरगढ़, झज्जर, बादली, छारा, महम, कोसली, रोहतक, कलानौर, सांपला समेत 17 शहरों में बाईपास बनवाये और छुछकवास, मातन, सुबाना और बेरी का बाईपास एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से मंजूर कराया था। लेकिन 10 साल में बीजेपी सरकार 4 मंजूरशुदा बाईपास भी नहीं बनवा पायी। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पूरे लोकसभा क्षेत्र में 3 औद्योगिक क्षेत्र लगाए, अनेक बड़े उद्योग यहाँ स्थापित कराए। बहादुरगढ़ तक मेट्रो बनवाई, लेकिन पिछले 10 साल में साखौल गांव में उनके द्वारा बनवाया गया मेट्रो का आखिरी खंबा वहीं का वहीं खड़ा है एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा। दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक-हिसार RRTS प्रस्तावित किया, लेकिन ये काम भी ठप पड़ा है। जसौर खेड़ी में अंतर्राष्ट्रीय नाभिकीय विश्वविद्यालय (GCNEP) मंजूर कराकर निर्माण कराया। दिल्‍ली-बहादुरगढ़-रोहतक MEMU रेल सेवा शुरू करवाई, दिल्‍ली-सराय रोहिल्ला-बहादुरगढ़ रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कराया। दिल्‍ली-बहादुरगढ़ NH-10 को 6-लेन, 3 सड़कों की 4-लेनिंग कारवाई, बहादुरगढ़ और असौधा में ITI का निर्माण, बहादुरगढ़ में कन्या महाविद्यालय का निर्माण एवं विस्तार, PMGSY के तहत अनेक नयी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया, बहादुरगढ़ शहर में मुनगेशपुर ड्रेन पर सड़क परियोजना को मंजूर करवाया, बहादुरगढ़ में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर बेहतरीन पार्क का निर्माण कराया और लोगों की मांग पर रिहायशी इलाकों से सरकारी खर्च पर हाईटेंशन (HT) लाइन हटवाई, बहादुरगढ़ में राज्य स्तरीय खेल स्टेडियम बनवाया। बीजेपी सरकार के पास बताने के लिए अपना एक नया काम नहीं है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!