रास्तों का अनुसरण करने की आवश्यकता:- कुलदीप वशिष्ट

गुरुग्राम। भगवान परशुराम ने जो माता-पिता का सम्मान, सामर्थ अनुसार दान एवं न्याय सर्वोपरि आदि गुण समाज को दिए उन्हें आज प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में अनुसरण करने की आवश्यकता है। यह बात विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट ने आनंद गार्डन स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के दौरान कहीं, इस अवसर पे सैकड़ो माताओ, बहनो, बुजर्गो व बच्चो की उपस्थिति में भव्य हवन, पूजन व प्रशाद वितरण किया गया । साथ में शहरी जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ न कहा कि भगवान परशुराम ने जिस प्रकार अपने माता-पिता के सम्मान किया उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए.

विप्र फाउंडेशन के ग्रामीण इकाई के जिलाध्यक्ष महावीर बोहरा ने बताया कि भगवान परशुराम ने हमारे समाज को दान करने की भावना से प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि हम यदि  समर्थ हैं तो जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा दिलाने में सहायता कर सकते हैं जिससे हम उस बच्चे की ही नहीं बल्कि राष्ट्र की भी सेवा कर रहें हैं क्योंकि विकसित भारत का स्वपन शिक्षा के माध्यम से ही संपूर्ण हो सकता है।

जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि हमें भगवान परशुराम द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन को सुदृढ़ एवं सुशिक्षित बनाना चाहिए। हमें ईष्र्या, द्वेष, लड़ाई-झगड़े आदि अवगुणों का परित्याग करते हुए भ्रातभाव, प्रेम और सभी का आदर करते हुए अपने जीवन को सही दिशा देनी चाहिए। शिव मंदिर परिसर में भगवान परशुराम जयंती समारोह के अवसर पर डॉ रोहित शर्मा,विनोद शर्मा मीनू,महेन्द्र शर्मा प्रधान, प्रदीप शर्मा काकु , संदीप शर्मा कैनवीन फाउंडेशन , सनी शर्मा, सुनील शर्मा, किशोर ठाकुर, राहुल गौड़, आचार्य रवि पाठक, राधे पाठक , दया किशन शर्मा, रवि अग्रवाल, भानु, विनय शर्मा, दयाचंद वशिष्ट, जितेंदर  भारद्वाज बिल्लु एवं अशोक गौड़ सहित अनेक प्रमुख लोग व जनसमूह मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!