गुरुग्राम : 08 मई 2024 ▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 07.05.2024 को एक व्यक्ति ने थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 03.05.2024 को इसके मोबाईल फोन पर मैसेज करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-50 गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। ▪️पुलिस कार्यवाही: निरीक्षक आनंद कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 01 आरोपी को दिनांक 07.05.2024 को जयमल चौक सैक्टर-84, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान सबीर उर्फ सबीरुल निवासी हरिया पलोईबारी जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई है। ▪️पुलिस पूछताछ: आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी जुआ खेलने का आदी है। इसने उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित का मोबाईल नंबर ले लिए तथा उसको मैसेज करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। ▪️आगामी कार्यवाही: आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation क्राईम ब्रान्च, गुरुग्राम तथा ईनामी व वान्छित बदमाश के बीच मुठभेङ रिश्वत लेने के आरोप में मुख्य सिपाही को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार