साईबर ठग को ‘प्रतिबिंब एप्लिकेशन’ की मदद से किया गिरफ्तार

कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन भी बरामद

आरोपी की पहचान मेफताहुल निवासी ओकरा बरी, कूचबिहार  के रुप में हुई

गुरुग्राम 04 मई । प्रियांशु दीवान , सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक मनीष कुमार, प्रबंधक थाना साईबर दक्षिण, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने ‘प्रतिबिंब एप्लिकेशन’ की मॉनिटरिंग व पुलिस तकनीकी की सहायता से दिनांक 03. मई   को सैक्टर-65, गुरुग्राम से अवैध/फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले 01 आरोपी को काबू किया गया, जिसकी पहचान मेफताहुल निवासी ओकरा बरी, कूचबिहार (पश्चिम-बंगाल) के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में धारा 419, 420 के तहत नियमानुसार अभियोग अंकित करके आरोपी अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी रेलवे टिकट बुक करने के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था।उपरोक्त आरोपी द्वारा ठगी में प्रयोग किया गया 01 मोबाईल फोन भी इसके कब्जा से बरामद किया गया है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि बढ़ते साईबर अपराधों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साईबर-क्राईम-कॉआर्डिनेशन-सेंटर (I4सी) द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल तैयार किया है और इसकी मदद से किसी इलाके में सक्रिय साईबर अपराधियों की रियल टाइम जानकारी उस क्षेत्र की पुलिस को मिल जाती है। जिससे त्वरित कार्यवाही करने का मौका स्थानीय पुलिस के पास उपलब्ध रहता है। गुरुग्राम पुलिस बढ़ते साईबर अपराध को रोकने मे तथा आपराधियों को पकड़ने मे पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!