गुरुग्राम, 4 मई। गुरुग्राम के तीनों सरकारी कॉलेजों में कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर सुभाष सपड़ा गुरुग्राम के लोकसभा उम्मीदवार की नामांकन जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चौ. उदय भान की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें पार्टी में विधिवत रूप से शामिल कर विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रो. सुभाष सपड़ा प्रदेश के कई कॉलेजों में सेवा देते हुए शिक्षकों के प्रतिनिधि के तौर पर लगातार संघर्ष करते रहे हैं। वर्तमान में भी प्रदेश सरकार के कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के खाली पड़े हजारों पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को लेकर हजारों बेरोजगार यूनिवर्सिटी स्कॉलर व टॉपर की आवाज उठा रहे हैं। वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर “हापा” संस्था के बैनर तले सड़कों पर प्रदर्शन कर रेगुलर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

पार्टी में शामिल होने पर प्रो. सपड़ा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री व सीएलपी लीडर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व सांसद व गुरुग्राम लोकसभा उम्मीदवार राज बब्बर सहित सभी का आभार व्यक्त किया। प्रोफेसर सपड़ा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व सौंपेगी, उसको पूरा करने का वे हर संभव प्रयास करेंगे।

error: Content is protected !!