गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 09 आरोपियों द्वारा साईबर ठगी की पूरे भारत में लगभग 04 करोड़ 92 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 1577 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा।

गुरुग्राम : 29 अप्रैल 2024 – श्री प्रियांशु दिवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थाना पश्चिम की पुलिस टीम द्वारा निम्नलिखित 09 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:-

आरोपी पवन कुमार, अविनाश गिरी, बिजेंद्र सिंह, रिशु कुमार, रितेश, रोहित, राहुल जैन, गौरव व ओहन पाहवा: इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात P/SI विकास ढांडा द्वारा दिनांक 10.04.2024 को अभियोग संख्या 100/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 08 मोबाईल फोन्स, 13 सिमकार्ड्स व 06 सीपीयू का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 04 करोड 92 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 1577 शिकायतें और 64 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 03 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 01 अभियोग अंकित है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी ऑनलाइन लोन ऐप से लोन के नाम पर परेशान करके धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 08 मोबाईल फोन्स, 13 सिमकार्ड्स व 06 सीपीयू बरामद किए गए थे, जिनकी जांच I4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है।

error: Content is protected !!