-गुड़गांव क्लब में होगी जनसभा, सीएम नायब सैनी रहेंगे मौजूद 

प्रदेश में 10 की 10 सीटें जीत रही है भाजपा 

गुड़गांव। गुड़गांव से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले राव  सिविल लाइंस स्थित गुड़गांव क्लब, नजदीक शमां रेस्टोरेंट में एक जनसभा करेंगे। जिसमें प्रदेश के सीएम नायब सैनी मौजूद रहेंगे। सीएम की मौजूदगी में ही राव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान हरियाणा भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि विपक्ष किसी मुगालते में रहे। भाजपा प्रदेश में 10 के 10 खिला रही है। प्रदेश की देवतुल्य जनता एक फिर विकास और राष्ट्रवाद पर अपनी मुहर लगाने को तैयार है।  शर्मा ने कहा कि भाजपा ने राव इंद्रजीत सिंह पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट गुड़गांव से अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले दो चुनावों में राव खुद अपनी जीत का रिकॉर्ड तोड़ते रहे हैं।

2014 और 2019 के चुनाव में राव के आगे विपक्षी उम्मीदवार टिक नहीं पाए। इस बार भी राव की सबसे पहले टिकट घोषित की गई, जिसका प्रचार में उन्हें पूरा फायदा मिल रहा है। जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही है, राव का प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। नामांकन दाखिल करने के बाद राव का प्रचार अभियान चरम पर होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही राव के खास सिपहसालार भी राव के प्रचार को परवान चढ़ा रहे हैं। रेवाड़ी से लेकर बावल, बादशाहपुर से पटौदी और गुड़गांव से सोहना, नूंह, तावडू, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना तक राव की टीम के सिपाही पूरी शिद्दत से उनके प्रचार अभियान को धार देने में जुटे हैं। शर्मा ने बताया कि  राव अभी तक गुड़गांव और बावल और पुन्हाना में चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं। आज गुड़गांव में नामांकन के अवसर पर जनसभा के जरिए राव विपक्षियों को अपनी ताकत का एक बार फिर अहसास कराएंगे। जनसभा सुबह 10:30 बजे आरंभ होंगी। यहां से जनसभा करने  के बाद राव का काफिला गुड़गांव के लघु सचिवालय की ओर प्रस्थान करेगा। सिविल लाइन से सोहना चौक होते हुए राव इंद्रजीत सिंह अपने दल बल के साथ लघु सचिवालय पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

error: Content is protected !!