मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों के साथ किया मंथन भाजपा ने बनाई दसों लोकसभा सीटें जीतने की अभेद रणनीति चंडीगढ़/ गुरुग्राम, 24 अप्रैल। बुधवार देर रात गुरुग्राम के गुरु कमल कार्यालय में लोकसभा चुनावों के निमित्त लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों की बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला, संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा की उपस्थित में चुनाव प्रबंधन से संबंधित विषयों और आगामी कार्यक्रमों पर सभी पदाधिकारियों की विस्तृत चर्चा हुई। तीनों कलैस्टरों के प्रमुख भी बैठक में शामिल हुए। लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर एक एक कर चर्चा हुई। आगामी दिनों में होने वाली रैलियों के आयोजनों पर भी बातचीत हुई। खुद मुख्यमंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों से संबंधित लोकसभाओं का फीडबैक भी लिया और कार्यों से संबंधित दिशा निर्देश भी दिए। सुभाष बराला ने भी चुनाव प्रबंधन से संबंधित बातों को बैठक में रखा। Post navigation परिजनो ने समाजसेवियों के साथ मिल एडीसी गुरुग्राम और डीईईओ को ज्ञापन सौंपा पंजाबी समुदाय मनोहर की रैली को लेकर अति उत्साहित – भाजपा हमारी हितैषी पार्टी है – बोध राज सीकरी