गुरुग्राम : 21 अप्रैल 2024 – दिनांक 20.04.2024 को वीर नगर, गुरुग्राम में स्थित शमशान घाट की अर्जुन नगर की तरफ की दीवार गिरने से दीवार के पास बैठे 04 व्यक्ति तथा गली में मौजूद 02 बच्चियां दीवार के नीचे दब गई। पुलिस चौकी अर्जुन नगर की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची तथा स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर 02 बच्चियों सहित 05 लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान तान्या पुत्री विनोद निवासी वीर नगर, गुरुग्राम उम्र-11 वर्ष, देवीदयाल उर्फ पप्पू निवासी अर्जुन नगर, गुरुग्राम उम्र-70 वर्ष, मनोज गाबा निवासी अर्जुन नगर, गुरुग्राम उम्र-54 वर्ष, कृष्ण कुमार निवासी अर्जुन नगर, गुरुग्राम उम्र-52 वर्ष व खुशबू पुत्री सुनील कुमार निवासी वीर नगर, गुरुग्राम के रूप में तथा एक घायल की पहचान दिलीप कुमार उर्फ दीपा प्रधान निवासी अर्जुन नगर, गुरुग्राम के रूप में हुई है। घायल दिलीप कुमार ने पुलिस चौकी अर्जुन नगर गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इन्होंने शमशान भूमि सुधार समिति के सदस्यों को दीवार टेढ़ी होने के संबंध में जानकारी दी थी तथा दीवार को ठीक कराने के संबंध में कहा था, लेकिन शमशान भूमि सुधार समिति के सदस्यों ने इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण से दीवार गिर गई। इस शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में शमशान भूमि सुधार समिति प्रबंधन के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया है। पुलिस चौकी अर्जुन नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 03 आरोपियों को आज दिनांक 21.04.2024 को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह ओबेरॉय निवासी न्यू कॉलोनी गुरुग्राम (प्रधान ), सुभाष चंद खरबंदा निवासी शिवाजी नगर गुरुग्राम (सेक्रेटरी)व कृष्ण कुमार निवासी सैक्टर-15 पार्ट 2 गुरुग्राम (सदस्य) के रूप में हुई। तीनों आरोपी क्रमश: श्मशान भूमि सुधार समिति प्रधान, सेक्रेटरी तथा सदस्य हैं। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation शहर प्रदूषित होने व स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में बीमार हुए गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला : माईकल सैनी (आप) लोकसभा चुनाव-2024 : निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करेंगे राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार-डीसी