भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। शहर के मोहल्ला चौधरियान ​​​स्थित गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रांगण में मंगलवार को विक्रमी नव संवत् 2081 प्रारंभ होने के शुभ अवसर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन में बतौर मुख्य यजमान त्रिलोकचंद शर्मा व उनकी पत्नी सुदेश शर्मा मौजूद रहे। सभा भवन में आयोजित हवन कार्यक्रम आचार्य क्रांति निर्मल शास्त्री के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें पंडित नितिन शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ उपस्थित सभासदस्यों द्वारा हवन में आहुति डलवाई।

इस अवसर पर आचार्य क्रांति निर्मल शास्त्री ने बताया कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का सृजन किया था। आज के दिन ही हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ हुआ और मां शक्ति की आराधना का पावन  नवरात्र अनुष्ठान प्रारंभ होता है। इसे गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हवन की महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सनातन धर्म में किसी भी अच्छे दिन या उत्सव पर हवन करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि हवन से वातावरण शुध्द होता है और वातावरण के शुध्द रहने से प्रकृति से हमें वो सब कुछ प्राप्त होता है जिसकी हमें आवश्यकता होती है। इस अवसर पर गौड़ सभा के सचिव कृष्ण ठेकेदार, विजय गोस्वामी, अशोक कौशिक,  कृष्णकांत शर्मा एडवोकेट, भागीरथ शर्मा आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!