Security concept: computer keyboard with word Cyber Crime, selected focus on enter button background, 3d render

गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 17 आरोपियों द्वारा साईबर ठगी की पूरे भारत में लगभग 28 करोड़ 70 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 8392 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा।

गुरुग्राम : 08 अप्रैल 2024 – श्री प्रियांशु दिवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा निम्नलिखित 17 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:-

👉🏻 मजेदुर रहमानी गांव चकरपुर, गुरुग्राम: इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात P/SI नवीन द्वारा दिनांक 26.03.2024 को अभियोग संख्या 85/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 शुभांग चतुर्वेदी निवासी भारत यात्रा केंद्र गांव भोंडसी, गुरुग्राम: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात P/SI नवीन ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 30.03.2024 को अभियोग संख्या 90/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 विकास निवासी जोहर नवादा (बिहार), सन्नी निवासी जोहर नवादा (बिहार), नीतीश निवासी जोहर, नवादा (बिहार), प्रफुल्ल निवासी जोशवाली नवादा (बिहार), छोटू कुमार निवासी शेखपुर सराय, शेखपुर (बिहार) व देव कुमार निवासी गिरी मार्केट लोनी, गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश): इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात P/SI विकास द्वारा दिनांक 16.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 75/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।

👉🏻 मलुक चन्द निवासी गांव बनैल जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में तैनात HC ललित ने पुलिस टीम की सहायता से दिनांक 27.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 160/2023, थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था।

👉🏻 विजय निवासी प्रकाशना जिला देवरिया (उत्तर-प्रदेश): आरोपी विजय को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात ASI दीपांकर द्वारा दिनांक 15.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 51/2024 थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 अमन कुमार निवासी गांव मथुरापुर जिला चंपारण (बिहार): आरोपी अमन कुमार को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में तैनात निरीक्षक सतीश द्वारा दिनांक 01.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 118/2023 थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था।

👉🏻 अल्ताफ व जुनैद निवासी टेकडा जिला अलवर (राजस्थान): इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात P/SI सचिन ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 27.03.2024 व 30.03.2024 को अभियोग संख्या 42/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 भरत सिंह निवासी गांव सेना जिला झांसी (उत्तर-प्रदेश): इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात P/SI विकास ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 16.03.2024 को अभियोग संख्या 06/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 पंकज कुमार निवासी गांव बांसुड़ा, गुरुग्राम: आरोपी पंकज कुमार को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात SI संदीप द्वारा दिनांक 18.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 67/2023 थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 प्रदीप मलिक निवासी आवली, सोनीपत: आरोपी प्रदीप मलिक को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात P/SI कुलदीप द्वारा दिनांक 28.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 45/2023 थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 कौशल निवासी गांव बौथ जिला इटावा (उत्तर-प्रदेश): आरोपी कौशल को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात SI संदीप द्वारा दिनांक 23.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 54/2024 थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 18 मोबाईल फोन्स व 11 सिमकार्ड्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 28 करोड 70 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 8392 शिकायतें और 489 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 65 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 02 अभियोग, थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 06 अभियोग व थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 03 अभियोग अंकित है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी लोगों को फोन कॉल करके बातों में उलझाकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने, अश्लील मैसेज भेज कर ठगी करने व सोशल मीडिया पर जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 25 हजार रुपये, 18 मोबाईल फोन्स, 11 सिमकार्ड्स व चेक बुक बरामद किए गए थे, जिनकी जांच i4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है।

error: Content is protected !!